Read in App


• Fri, 19 Mar 2021 5:30 pm IST


चारधाम यात्रा रूट पर ट्रेनिंग के बाद तैनात होगा पुलिस बल: डीआईजी


देहरादून।  उत्तराखंड में मई माह से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। एसडीआरएफ के बाद गढ़वाल रेंज की डीआईजी नीरू गर्ग ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर पुलिस बल को कैप्सूल कोर्स के बाद तैनात किया जाएगा। इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है। इस कोर्स में सुरक्षा के साथ रूट की व्यवहारिक जानकारी दी जाएगी।

डीआईजी गर्ग ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि यात्रा को संचालन में पुलिस की अहम जिम्मेदारी रहती है। ऐसे में पूरी जानकारी के साथ पुलिस तैनात की जाएगी। डीआईजी ने आगामी चारधाम यात्रा 2021 की समीक्षा कर अवगत कराया कि यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व चारधाम यात्रा मार्गों पर नियुक्त किये जाने वाले पुलिस कर्मियों हेतु एक 2 से 3 दिवस का एक कैप्सूल कोर्स तैयार किया जा रहा है, जिसमें पुलिस कर्मियों को पूरे यात्रा रुट की जानकारी के साथ व्यवहारिक ट्रेनिंग दी जायेगी।