Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Jun 2023 2:05 pm IST


बेसुध पढ़े व्यक्ति के लिए देवदूत बनी अल्मोड़ा पुलिस, ऐसे की मदद


जनपद पुलिस एक व्यक्ति के लिए देवदूत बनकर सामने आई. अल्मोड़ा में रोड किनारे बेसुध पड़े एक घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा उपचार करा कर उसका जीवन बचाया है. वहीं उपचार के बाद उसे उसके घर तक पहुंचाया. वहीं उसके पास से मिले 15,700 रुपए उसके घरवालों के सुपुर्द किए. यातायात पुलिस कर्मियों के इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है.यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अल्मोड़ा के सभी क्षेत्रों में यातायात पुलिस को तैनात किया गया है. अल्मोड़ा की मॉल रोड में लिंक रोड तिराहे के पास एक व्यक्ति सड़क किनारे बेहोश घायल अवस्था में पड़ा था. उसके सिर में चोट लगने से खून बह रहा था. इसकी सूचना राहगीरों ने लिंक रोड तिराहे में तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को दी. जिसके बाद यातायात पुलिस के कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे. घायल युवक को सड़क किनारे से उठाने का प्रयास किया. लेकिन युवक बेहोश पड़ा था. उसकी बेसुध हालत और घायल अवस्था को देखते हुए यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया, टीएसआई अयूब अली व कांस्टेबल राजेंद्र गोस्वामी ने उसे तुरंत नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसका उपचार कराया गया.