Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Dec 2022 5:39 pm IST


मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार में किया जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ, बच्चों ने दिखाया दम


हरिद्वार: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ-2022 का विधिवत शुभारंभ किया. इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत दी गईं. खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया. खेल मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनायें दी.खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयास किया है. स्कूल का होमवर्क, आधुनिक जीवन शैली और स्मार्ट फोन पर बीत रहे बचपन में खेल कहीं गुम सा हो गया था. खेल महाकुंभ की शुरुआत इसे फिर से पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है. मंत्री ने कहा कि आज के दौर में खिलाड़ियों के लिए खेल का दायरा महज मनोरंजन और फिटनेस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब इसमें खिलाड़ियों को सुनहरे करियर नजर आ रहे हैं, जिसके लिए हम प्रयत्नशील हैं. खिलाड़ियों के लिए सरकार सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर कार्य कर रही है, जिससे हमारे खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का लाभ मिल सके.