Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Feb 2023 7:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में खाने के सामान के दाम बढ़े, गरीब और बेसहारा प्रदर्शन करने को मजबूर...


पाकिस्तान में आर्थिक हालात बद से बद्तर हो चले हैं। यहां अब हालात ये हो गए हैं कि, आम जनता सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गयी है। 

बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया है। क्योंकि, आईएमएफ के साथ बेलआउट पैकेज को लेकर हो रही बातचीत असफल हो गई है, और अब पाकिस्तान को फौरी तौर पर कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। पाक में महंगाई चरम पर है, हालात ये हैं कि लोग खाने की चिंता कर रहे हैं जबकि, शिक्षा और अन्य चीजें कहीं ना कहीं हाशिए पर चली गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में महंगाई के चलते उसकी बिक्री आधी रह गई है। खासकर मध्य वर्गीय लोगों ने बाजारों से दूरी बना ली है और सिर्फ धनी वर्ग ही बढ़ती महंगाई का सामना कर पा रहा है।