Read in App


• Sat, 13 Mar 2021 9:20 am IST


कांवड़िए बनकर गांव आए तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार


पौड़ी-थलीसैंण के एक गांव में कांवड़िए बनकर आए तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार कर लिया। थलीसैंण पुलिस ने तीनों आरोपियों से 16 किलो गांजा भी बरामद किया, जबकि गांजा बेचने वाला आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। थाना क्षेत्र थलीसैंण के ग्राम सभा डडोली मल्ली में यूपी बिजनौर क्षेत्र के तीन लोग कांवड़िए बनकर आए थे और डडोली में किसी ग्रामीण के घर रुके थे। शुक्रवार को वे लोग कावड़ लेकर निकले, लेकिन क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनमें से कुछ लोगों को डुमडीकोट के समीप गदेरे में कांवड फेंकते हुए देखा। ग्रामीणों को उन पर शक हुआ तो उन्होंने बीरुधुनी बाजार में उन लोगों का वाहन रोककर देखा तो उसमें कट्टों में गांजा भरा था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देते हुए तीनों लोगों को घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि गांजे की तस्करी में आरोपी विनीत कुमार व लोकेशपाल धामपुर बिजनौर यूपी और दीपक कुमार अफजलगढ़ बिजनौर यूपी निवासी को गिरफ्तार किया है। गांजा बेचने वाले आरोपी डडोली गांव निवासी विजयपाल की धरपकड़ की जा रही है। उनसे 16 किलो गांजा बरामद किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।