हल्द्वानी:शहर के एक व्यापारी का अश्लील वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे पांच लाख से अधिक रुपए ठग लिए गए. व्यापारी की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. व्यापारी का कहना है कि बदनामी के डर से उसने पैसे दे दिए, लेकिन फिर बार-बार कॉल आते रहे और पहले से ज्यादा पैसे मांगे गए. जिससे तंग आकर व्यापारी पुलिस के पास पहुंचा.व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.