अल्मोड़ा। दन्या क्षेत्र के ग्रामीणों ने भनोली में महाविद्यालय न खोलने पर कड़ा आक्रोश जताया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को शिशु मंदिर परिसर पर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से यहां डिग्री कालेज खोले जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज वाले गरुड़ाबांज या दन्या डिग्री कालेज में प्रवेश लेना पड़ रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूल हैं। जहां से इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद बच्चों के लिए उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां प्रेम राम, प्रकाश सिंह, हरीश राम, नंदा कांडपाल, रोशन कुमार, बसंत बल्लभ आदि मौजूद रहे।