Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Dec 2022 2:30 pm IST


हिमाचल सीएम सुक्खू की राह पर उत्तराखंड सरकार, विधानसभा भर्ती को बन रहा यह प्लान


उत्तराखंड विधानसभा में नए सचिव की नियुक्ति से पहले नियमों में बदलाव किया जाएगा। इसकी कार्यवाही शुरू करते हुए विधानसभा सचिवालय हिमाचल के नियमों का अध्ययन कर रहा है। उत्तराखंड सरकार का प्लान बन रहा है। विधानसभा के सूत्रों ने बताया कि 2016 में विधानसभा सचिवालय ने सचिव नियुक्ति के नियम मनमाने तरीके से तैयार किए थे।

इसी का लाभ लेकर 2021 में पूर्व सचिव मुकेश सिंघल को कई प्रमोशन देकर विधानसभा सचिव बना दिया गया था। लेकिन विधानसभा की भर्तियों पर सवाल उठने और कोटिया कमेटी की रिपोर्ट के बाद अब विधानसभा में सचिव की नियुक्ति नए सिरे से करने की तैयारी है। इसके लिए पहले नियम बदले जा रहे हैं।
विधानसभा सचिवालय का प्रयास है कि विधानसभा में सचिव के पद पर किसी विधायी के जानकार को नियुक्त किया जाए। इसके लिए नए सिरे से नियम बनाए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में मार्च से पहले नए सचिव की तैनाती की जानी है। लेकिन सचिव की तैनाती से पहले नियमों को बदला जाना है ताकि इस पद पर वही लोग आ पाएं जिन्हें कार्य आदि का अच्छा अनुभव हो।