Read in App


• Fri, 9 Apr 2021 4:46 pm IST


केदारनाथ धाम में जोर पकड़ने लगे पुनर्निर्माण कार्य


रुद्रप्रयाग-केदारनाथ में दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्य जोर पकड़ने लगे हैं। कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा निर्माण सामग्री धाम पहुंचाने के साथ ही आरसीसी के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। मंदिर के पीछे आदिगुरू शंकराचार्य के समाधिस्थल के पुनर्निर्माण के पहले चरण के कार्य को तेजी से किया रहा है। इन दिनों वुड स्टोन कंपनी के 30 से अधिक मजदूर यहां सटरिंग सहित सरिया बाइडिंग का कार्य कर रहे हैं। साथ ही तीर्थ पुरोहितों के लिए बन रहे आवासीय भवनों का निर्माण कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। कपाटोद्घाटन तक पांचवें भवन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सरस्वती नदी पर आस्था पथ पर छूटे कार्य पूरे किए जा रहे हैं। वहीं, डीडीएमए द्वारा मंदाकिनी नदी पर गरूड़चट्टी को जोड़ने वाले पुल के एबेंडमेंट का कार्य किया जा रहा है। यात्रा शुरू होने तक पुल आवाजाही के लिए तैयार हो जाएगा। अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि पैदल मार्ग को भी जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा। इधर, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि पुनर्निर्माण कार्यों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जा रही है। साथ ही कार्यदायी संस्थाओं से प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है।