Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Jan 2023 5:05 pm IST


JEE Main 2023 के परीक्षा शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानें अब किन-किन तारीखों में होगा एक्जाम


एनटीए ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। नये परीक्षा शेड्यूल के अनुसार अब 27 जनवरी 2023 को जेईई मेन परीक्षा नहीं होगी। ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो इस साल का जेईई मेन का एक्जाम देने जा रहे हैं उनके लिए ये खबर बेहद अहम है। दरअसल, पहले जेईई मेन परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को होनी थी। उसमें से अब 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा 27 की बजाय 28  जनवरी को होगी।  

ये है नया शेड्यूल

नये शेड्यूल के अनुसार अब जेईई में के एग्जाम 24, 25, 28, 29, 30 और 31 जनवरी से लेकर 01 फरवरी 2023 तक आयोजित किए जाएंगे। इसमें 27 जनवरी शामिल नहीं है। अब डेट लिस्ट से इस डेट को हटा दिया गया है और 28 जनवरी को केवल सेकेंड शिफ्ट का एग्जाम आयोजित किया जाएगा।

इन शहरों में होगी परीक्षा

इस परीक्षा का आयोजन देश के कुल 290 शहरों में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए कुल 9.15 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं जेईई मेंस के दूसरे सेशन की परीक्षाएं 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएंगी। गौरतलब है कि 5 अप्रैल तक लगभग सभी बोर्ड्स की 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। उसके बाद ही जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

 जारी  हो चुकी है एग्जाम सिटी स्लिप

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीते 18 जनवरी को जेईई मेन परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। ऐसे में वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, वे नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना अरेंजमेंट्स कर सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को  jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। एनटीए ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है।