Read in App


• Mon, 26 Apr 2021 7:39 am IST


फल-सब्जी के दामों में मनमानी पर मंडी समिति ने की कार्रवाई


दून में कोरोना महामारी की आड़ में फल-सब्जियों के दामों में मुनाफाखोरी चल रही है। इसकी शिकायत पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। मंडी समिति को फल-सब्जियों के बाजार भाव पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी दी गई है। फल-सब्जियों के दामों में मनमानी करने वालों और दुकान के बाहर रेट लिस्ट न लगाने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


रविवार को मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल के नेतृत्व में मंडी समिति की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में फल-सब्जियों की दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने फल-सब्जियों के दामों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मंडी समिति की ओर से दैनिक रेट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसे सभी विक्रेताओं को दुकान के बाहर चस्पा करना अनिवार्य है और उसी के अनुरूप फल-सब्जी का विक्रय करना होगा।