Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Feb 2022 4:47 pm IST


10 साल में उत्तराखंड में बढ़े 30 फीसदी मतदाता


प्रदेश का विधानसभा चुनाव राज्य के पांच साल का भविष्य तय करता है और एक नई सरकार का मार्ग प्रशस्त करता है. विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से भी राज्य के अलग-अलग पहलुओं और परिस्थितियों की स्थिति स्पष्ट होती है. वहीं, अगर आंकड़ों की बात करें तो उत्तराखंड में इस दशक में मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार साल 2002 में प्रदेश में तकरीबन 52 लाख मतदाता थे. 2012 में मतदाताओं की संख्या बढ़कर तकरीबन 63 लाख हो गई थी. अब 2022 में मतदाताओं की संख्या 83 लाख के करीब है. इस वृद्धि को अगर हम प्रतिशत में देखें तो साल 2002 से लेकर 2012 तक मतदाताओं की संख्या में 21 फीसदी इजाफा हुआ था, लेकिन 2012 के बाद से साल 2022 तक के आकड़ों को देखें तो प्रदेश में तकरीबन 30 फीसदी मतदाताओं की संख्या बढ़ी है.