जिले में पिछले एक सप्ताह से बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण मनेरी भाली परियोजना फेस -टू की झील से सटे ज्ञानसू पुलिस लाइन मार्ग पर स्थित बाल गोपाल पार्क में जगह-जगह भू-धंसाव की स्थिति बनीं है। यहां झील से सटे होने के कारण पार्क के अंदर जगह-जगह गड्ढे होते जा रहे हैं। जो पार्क की सैर करने वाले बच्चों और स्थानीय लोगो के लिए खतरा बने हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवत झील के रिसाव के कारण यह भू-घंसाव हो सकता है। कहा कि पार्क में हर दिन सैकड़ों लोग घूमने आते हैं। आसपास मोहल्ले के बच्चे भी खेलते पहुंचते हैं।