Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 7:46 am IST


उत्तराखंड: औली पहुंचने लगे सैलानी, व्यापारियों में ख़ुशी, 15 दिन में पहुंचे 650 पर्यटक


पर्यटन स्थली जोशीमठ में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से धीरे-धीरे रौनक लौटने लगी है। पिछले एक पखवाड़े में लगभग 650 पर्यटक जोशीमठ पहुंचे हैं। सोमवार को 33 पर्यटक जोशीमठ-औली रोपवे से जबकि 101 पर्यटकों ने चियर लिफ्ट से पहुंचे। पर्यटकों की आमद बढ़ने से व्यापारियों में भी उत्साह है।

कोरोना के चलते पिछले दो माह से औली रोपवे और चेयर लिफ्ट बंद पड़ी थी। अब सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के बाद पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। औली में पर्यटक घुड़सवारी और बुग्याल में प्रकृति का आनंद उठा रहे हैं। औली में मौजूदा समय में बर्फ नहीं है, लेकिन ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हैं। औली रोपवे के प्रबंधक दिनेश मलारी ने बताया कि धीरे-धीरे पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। औली और जोशीमठ में पर्यटकों के लिए खाने और ठहरने की उचित व्यवस्था है।