Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 3:48 pm IST


पुलिस पर लगा ठेला स्वामियों की पिटाई का आरोप, कार्रवाई की मांग पर अड़े लोग


खटीमा: शहर में बदहाल हो चुकी यातायात व्यवस्था को सही करने में जुटी पुलिस ने सड़क के किनारे लगे फड़ और ठेलों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान 22 लोगों के चालान काटे गए. वहीं फड़ और ठेला स्वामियों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए बाजार पुलिस चौकी का घेराव किया. पिटाई करने के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पिटाई करने के आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न करने पर आज यानी मंगलवार से दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है.खटीमा में यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सड़कों के किनारे खड़े फड़ और ठेलों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. खटीमा पुलिस ने नगर पालिका के साथ मिलकर शहर में जगह-जगह सड़क के किनारे खड़े फड़ और ठेलों के कारण शहर में बदहाल हो चुकी यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए अभियान चलाया. अभियान के तहत खटीमा पुलिस ने 22 से अधिक फड़ और ठेले वालों का चालान किया. छह ठेलों को सीज भी किया. वहीं कई ठेले वालों ने इस कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें पीटे जाने का भी आरोप लगाया है. नाराज फड़ और ठेला व्यवसायियों ने खटीमा बाजार पुलिस चौकी का घेराव किया. फड़ और ठेले वालों ने उनको पीटने के आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.