Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 3:32 pm IST


यूनिफॉर्म सिविल कोड निर्माण को लेकर नैनीताल में हुई बैठक, मिले 2 लाख से ज्यादा सुझाव


नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल में एक समान नागरिकता संहिता कानून के गठन को लेकर समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभिन्न समुदाय के लोगों ने अपनी राय रखी. इसके आधार पर एक समान नागरिकता कानून यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड तैयार किया जाएगा. राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर गठित कमेटी ने नैनीताल राज्य अतिथि गृह में नागरिकों के साथ बैठक की. जिसमें विशेषज्ञ समिति की अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई, पूर्व न्यायाधीश प्रमोद कोहली, समाजसेवी मनु गौड़, उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह मौजूद रहे. बैठक में नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ-साथ तमाम संगठनों, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, सिख, मुस्लिम, ईसाई समुदाय के लोग भी मौजूद रहे. सभी ने एक्ट निर्माण को लेकर अपनी राय दी.इस दौरान कमेटी की अध्यक्ष रंजना देसाई ने कहा कि समान नागरिक संहिता की वेबसाइट पर सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से अब तक 2 लाख से अधिक सुझाव कमेटी को मिले हैं.