Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 4:13 pm IST


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उत्तराखंड को बड़ी सौगात, 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया शिलान्यास


 उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज 13 फरवरी मंगलवार को प्रदेश को बड़ी सौगत दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चंपावत जिले के टनकपुर से 2,217 करोड़ रुपए की लागत वाली 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया, ये राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखंड के विकास को रफ्तार देने का काम करेंगे.नितिन गडकरी फ्लाइट से सुबह दोपहर को करीब 12.30 बजे उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ सरकार के कई मंत्री और बीजेपी के अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम पुष्कर सिंह धामी दोनों सीमांत जिले चंपावत के टनकपुर पहुंचे. नितिन गडकरी के टनकपुर दौरे से बीजेपी कार्यकर्ता काफी