Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Aug 2021 3:30 pm IST


पानी के संकट से जूझ रहे असों गांव के कई परिवार


 तहसील के असों गांव के कई परिवारों की पानी की आपूर्ति  पिछले पांच दिन से बाधित है, जिस कारण ग्रामीण कई किमी दूर से पानी ढोकर दूषित पानी से प्यास बुझा रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत चल रही हर घर जल, हर घर नल योजना का भी लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। इस कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि असों के डणों तोक में कई परिवारों के यहां पांच दिन से पानी नहीं आ रहा है। बताया कि गांव में वर्ष 1985 में गांव के लिए पेयजल योजना बनी परंतु उसका पुनर्गठन नहीं हुआ है जिससे आए दिन पानी की किल्लत रहती है।  पानी की आपूíत न होने के कारण ग्रामीण कई किमी दूर से दूषित पानी ला रहे हैं जिससे क्षेत्र में बीमारी की आशंका बनी हुई है।