Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 12:06 pm IST


महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी के गांव की सड़क तीन दिन से बंद


बागेश्वर-मानसून काल की तैयारियों के लिए डीएम विभागीय अफसरों को सचेत कर रहे हैं, लेकिन विभागों में सजगता नहीं दिखाई दे रही है।
हालात यह हैं कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पैतृक गांव नामतीचेटाबगड़ से जुड़ी सड़क तीन दिन से बंद है। विभागीय अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने खुद ही फावड़े, बेलचे उठाकर सड़क खोलनी शुरू कर दी है। उधर, ओखलधार-पपों-रताइस सड़क भी तीन दिन से बंद है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी के गांव नामती चेटाबगड़ को जाने वाली सड़क पर शनिवार को किसमिला के पास मलबा गिरा। इस कारण यह सड़क मलबे से पट गई थी, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी।