Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Sep 2022 3:59 pm IST


हरिद्वार में डेंगू पॉजीटिव मरीजों की संख्या में इज़ाफा, 17 लोग संक्रमित


हरिद्वार : हरिद्वार में कनखल और मायापुर क्षेत्र में मिले डेंगू के 22 मरीजों की एलाइजा जांच की रिपोर्ट आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की एलाइजा रिपोर्ट के अनुसार 22 में 17 को डेंगू की पुष्टि हो गई है। जिसके बाद से हरिद्वार में डेंगू पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 43 हो चुका है। जिसमें अधिकतर डेंगू पॉजिटिव मरीज कनखल के अलग-अलग इलाके के हैं।हरिद्वार में डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की एलाइला रिपोर्ट के अनुसार 18 में से 17 मरीजों को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जबकि इससे पूर्व करीब नौ डेंगू मरीज हरिद्वार शहर के अलग-अलग इलाकों से मिल चुके हैं। हाल ही में रैपिड जांच में 22 अन्य लोगों में डेंगू के लक्षण मिले थे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी 22 मरीजों की एलाइजा जांच कराई थी । जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि 22 में से 17 को एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया की हरिद्वार में अभी तक डेंगू के कुल 43 मरीज मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू पॉजीटिव मिले क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम सर्वे के लिए जा रही है।