Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Aug 2021 7:44 am IST


ई बॉयचांस मॉल में मिली एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री


रुद्रपुर। शहर के प्रतिष्ठित ई बॉयचांस मॉल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने संयुक्त टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। मॉल में एक्सपायरी डेट का सामान पाया गया। टीम ने आटा और मूंग की दाल के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव को एक्सपायरी खाद्य व अन्य सामान की बिक्री पर रोक लगाने के लिए नामित किया है। सोमवार को उन्होंने संयुक्त टीम गठित कर किच्छा बाईपास पर स्थित ई बॉयचांस मॉल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मॉल में समाप्ति तिथि के बाद खाद्य सामग्री रखी मिली। टीम ने मॉल से माताश्री आटा व मूंग की दाल के सैंपल लेकर जांच के लिए फूड एंड लैब टेस्टिंग प्रयोगशाला में भेज दिया है।