Read in App


• Sat, 5 Jun 2021 9:45 am IST


ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज ने गांव-गांव में छेड़ी कोरोना के खिलाफ जंग


हरिद्वार। ओम ग्रुप ऑफ़ कालेज की ओर से शुक्रवार को कई गाँवों में मास्क और सेनिटाइजर वितरित किये गए।  बढेड़ी राजपूतान में अलपसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में ग्रामीणों को कोरोना किट वितरित की गयी। इस दौरान  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए कई सराहनीय कार्य किये है। अल्पसंख्यक हितों का दावा करने वाली कांग्रेस ने 70 साल तक समाज को बेवकूफ बनाया। प्रबुध्द प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक एवं ओम कॉलेज के चेयरमैन मुनीश सैनी ने कहा कि उनका कालेज कलियर विधान सभा क्षेत्र में पड़ता है।
इसलिए हमने लक्ष्य रखा है कि सेवा ही संगठन अभियान के तहत आवश्यकता के अनुसार मास्क , सेनिटाइजर और कोरोना किट वितरित कर रहे है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों में शिक्षा का अभाव होने के कारण विशेष रूप से कैंप लगाकर कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि ओम ग्रुप ऑफ़  कालेज  का स्टाफ दिन रात जुटकर कोरोना के खिलाफ अभियान चला रहा है। वह सराहनीय है। गांव गांव तक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।  कार्यक्रम में हाजी अफरोज आलम, प्रशांत पोसवाल, तैय्यब अली,, राजेश सैनी अजय कुमार सैनी राव अहसान मुकेश रोड आदि उपस्थित थे।