Read in App


• Mon, 31 May 2021 2:12 pm IST


अब 500 बेड को 24 घंटे सप्लाई हो सकेगी ऑक्सीजन


उधमसिंह नगर-रुद्रपुर कोविड अस्पताल और जिला अस्पताल के मरीजों को अब ऑक्सीजन की कमी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। रविवार को जिला परिसर स्थित ऑक्सीजन बैंक से कोविड अस्पताल के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई। ऑक्सीजन का एक कैप्सूल लगातार तीन दिनों तक 500 बेडों पर भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सकता है।
कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए पिछले दिनों जिला अस्पताल परिसर में दो ऑक्सीजन कैप्सूल स्थापित किए गए थे। रविवार को कैप्सूल के माध्यम से कोविड अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। इससे पहले ऑक्सीजन टैंक के माध्यम से कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन दी जा रही थी। अब टैंक के स्थान पर सीधे कैप्सूल के माध्यम से कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।