Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Oct 2022 8:30 am IST


पानी खरीदने में निकल रहा जेब का सारा पैसा, पेयजल की जगह मिलता है बिल


हल्द्वानी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट लंबे समय से बना है। हर रोज लोग शिकायत लेकर जल संस्थान कार्यालय पहुंच रहे हैं। हालत यह है कि कई इलाकों में पिछले एक साल से लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। इसके बाद भी जल संस्थान पेयजल का स्थायी समाधान नहीं कर पा रहा है। 

हर माह लोग पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर जल संस्थान कार्यालय पहुंच रहे हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। हालात यह है कि कई कॉलोनियों में तो हफ्ते में एक या दो दिन ही पानी पहुंच रहा है। जिससे लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी नहीं मिल पा रहा है और उन्हें निजी टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।इससे उन पर हर माह आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। पुरानी पेयजल लाइन और आबादी बढ़ने से दिन प्रतिदिन यह समस्या विकराल होती जा रही है। विभाग तीन से चार दिन बाद टैंकर से पानी तो भेजता है लेकिन, वह भी एक-दो बाल्टी ही मिल पाता है। लोगों का कहना है कि जल संस्थान पानी तो नहीं देता लेकिन, हर माह बिल जरूर भेज देता है। इससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है।