Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Jun 2023 1:31 pm IST


....तो क्या चारधाम यात्रा पर पड़ेगा 'बिपरजॉय' का असर ?


उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान ( Uttarakhand Weather)में आईएमडी का बड़ा अपडेट सामने आया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है। बिपरजॉय  का असर केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों में देखने को मिल सकता है। ऐसे में यात्रा रूट पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाती है। उत्तराखंड के मैदानी सहित पर्वतीय शहर गर्मी से तप रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बिपरजॉय उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है। 18 व 19 जून को उत्तराखंड में भी इसका असर देखने को मिलेगा।  ऐसे में अब उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री सहित चारों धामों पर जाने से पहले मौसम अपडेट जरूर ले लें।इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। तूफान के असर के चलते 70-80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी है।