Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 4:03 pm IST


गांधीजी की फोटो हटाने के मामले में उपपा का प्रदर्शन


आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली और पंजाब में सरकारी कार्यालयों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो हटाने के मामले में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नैनीताल में प्रदर्शन किया। साथ ही कमिश्नर के जरिये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ज्ञापन भेजकर अपने फैसले को वापस लेने की मांग की।

बुधवार को कुमाऊं मंडल के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सरकार के फैसले की निंदा दी। इस दौरान उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि अगर पंजाब और दिल्ली सरकार ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में उनकी पार्टी दिल्ली और पंजाब की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। कहा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने के मामले में विरोध नहीं किया जा रहा है, जो बेहद निंदनीय है। आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल अपने निजी स्वार्थों व अपने फायदे के मुद्दों पर राजनीति कर रही है। इस दौरान प्रभात ध्यानी, दिनेश उपाध्याय, चिंता राम, लालमणि, प्रकाश उनियाल, दीक्षा सुयाल, दीपांशु, आनंदी वर्मा, हर्षित, चंपा उपाध्याय, पंकज भट्ट, विजय, मोहन सिंह, हीरा देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।