Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Mar 2023 10:54 am IST


उत्तराखंड में अफसरों के तबादलों की जोरदार चर्चा, इन IPS से लेकर IAS की बदल सकती है जिम्मेदारी


प्रदेश में एक बार फिर तबादलों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद अब जल्द ही अफसरों के तबादले की तैयारी की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि मार्च महीने के अंत तक या अप्रैल महीने के पहले सप्ताह तक कुछ अधिकारियों के तबादले से जुड़ी सूची जारी हो सकती है.तबादले की खबरों ने पकड़ा जोर: उत्तराखंड में आईएएस और जिलों में पुलिस अधिकारियों के तबादलों को लेकर एक बार फिर कयासबाजी तेज हो गई है. खबर है कि एक बार फिर कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव करने पर विचार किया जा रहा है. खास बात यह है कि न केवल आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे बल्कि आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए जाने की खबरें जोरों पर है. शासन स्तर पर भी अधिकारियों की जिम्मेदारी में मामूली रूप में कुछ बदलाव हो सकते हैं. फिलहाल सभी का ध्यान जिला स्तर पर होने वाले तबादलों को लेकर है. जानकार मानते हैं कि कुछ पर्वतीय जिलों के साथ मैदान के महत्वपूर्ण और बड़े जिलों में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.