Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Jan 2023 9:13 am IST

नेशनल

71,000 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे पीएम मोदी, संबोधित भी करेंगे...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र बाटेंगे। 

भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत 10 लाख कर्मचारियों को ये नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे, बताया कि रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्वपूर्ण कदम है। 

रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा। युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। देशभर से चुने गए युवाओं को भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनाती दी जाएगी।