Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 25 Nov 2021 9:18 am IST


अनिल धीमान को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड


हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पुस्तकालय के डॉ. अनिल कुमार धीमान को डॉ. एसपी मुखर्जी विश्वविदयालय रांची में आयोजित वीएपीएसआई मीट के अवसर पर प्रोफेसर केएन माथुर श्यामेंद्र लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। उन्हें पहले भी कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। डॉ. धीमान की अब तक 33 पुस्तकें व 280 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. धीमान द्वारा शैक्षिक भ्रमण के तहत काठमांडू (नेपाल) में 2011 व लाहौर (पाकिस्तान) में शोधपत्रों का प्रस्तुतिकरण किया जा चुका है। उनके सुपरविजन में 11 छात्र-छात्राएं पीएचडी व 22 छात्र-छात्राएं एमफिल की डिग्री प्राप्त कर चुकें हैं। कई छात्र-छात्राएं अभी पीएचडी हेतु कार्यरत हैं। डॉ. धीमान केंद्रीय शब्दावली आयोग, नई दिल्ली में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के एक्सपर्ट के रूप में भी कार्य कर रहें हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मलेनों में कई सत्रों की अध्यक्षता भी की है और एक्सपर्ट के रूप में भाषण भी दिया है। विश्वविद्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री, कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार, प्रोफेसर एसके शर्मा, प्रो. वीके सिंह व अन्य शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।