Read in App


• Wed, 17 Jan 2024 2:53 pm IST


प्रतिबंधित डिस्पोजेबल सामग्री की 66 पेटी बरामद


काशीपुर। उप जिलाधिकारी व नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रतिबंधित प्लास्टिक (सिंगल यूज) से बने सामानों की बिक्री एवं भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान प्रशासन, नगर निगम व पीसीबी टीम ने एक गोदाम से भारी मात्रा में डिस्पोजेबल सामग्री बरामद कर एक लाख रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की।
मंगलवार को टीम ने निगम क्षेत्र के वार्ड 11 ढकिया गुलाबो में एक मकान पर छापा मारा। टीम ने घर से प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने डिस्पोजेबल गिलास की 51 पेटी, चम्मच की 15 पेटी कब्जे में लेकर निगम की दो ट्राॅली में भरकर निगम कार्यालय के स्टोर में जमा कराया।

नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि भंडारणकर्ता कार्तिक प्रजापति निवासी ढकिया गुलाबो पर एक लाख रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की है।