DevBhoomi Insider Desk • Fri, 10 Jun 2022 5:04 pm IST
मानस एकेडमी में वन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
नगर के मानस एकेडमी सिटी शाखा में वन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को वनों के संरक्षण और गुलदार से बचाव के उपाय बताए। शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी के नेतृत्व में विभागीय टीम विद्यालय पहुंची। जोशी ने कहा जंगलों में वनाग्नि की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। विभागीय स्तर से घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है, लेकिन वनों के संरक्षण के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा, तभी वनों को बचाया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं से वनों का संरक्षण करने को कहा। साथ ही गुलदार से बचाव के लिए घरों के आसपास मौजूद झाड़ियों की सफाई करने को भी कहा है। यहां प्रधानाचार्य बेला भट्ट, कॉर्बट नेशनल पार्क के राजेश भट्ट, जगदीश सिंह बिष्ट, ब्रिजेश विश्वकर्मा, योगेश पांडेय, बिमला बोनाल, किरन नगरकोटी, राजेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।