Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Mar 2023 12:37 pm IST

नेशनल

दिल्ली : कोरोना वायरस के फिर बढ़े मामले, एक मरीज की हुई मौत...


दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है। करीब एक महीने बाद दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है, वहीं संक्रमण दर भी पांच फीसदी के पार चला गया है। 

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टर ने सतर्क रहने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है कि, अचानक बढ़े मामले कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित कर सकते हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना के 83 नए मामले सामने आए। जबकि 21 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई। वहीं एक मरीज ने 23 फरवरी के बाद कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। 

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए 1423 लोगों का टेस्ट हुआ। इसमें 5.83 फीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना को लेकर अब तक 40769154 सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं होम आइसोलेशन में कोरोना के 179 मरीजों का इलाज जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 17 मरीज है। जिसमें नौ संदिग्ध मरीज है।