बहु उद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग मंत्रालय देहरादून ने आज अपने परिसर में 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक फल प्रशोधन प्रशिक्षण शुरू किया है, इस प्रशिक्षण में 36 उम्मीदवारों ने भाग लिया है।
इस प्रशिक्षण को लेने के बाद सभी प्रशिक्षणार्थी प्रधान मंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत अपना स्वयं का उद्योग स्थापित कर सकते हैं, जिसमें लाभार्थियों मात्र 5% को टोकन अंशदान करना है शेष 95 % आसन ब्याज दरों पर किसी भी बैंक से ऋण मिल जायेगा । उल्लेखनीय है कि लाभार्थियों को 15 % से 35 % तक अनुदान भी मिलेगा। आगे भी सभी उद्यमी विपणन के लिए भी पूरे भारत वर्ष में फैले 8000 से अधिक खादी इंडिया बिक्री केंद्रों का लाभ ही उठा सकते हैं। यह सतत रुप से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनियों में भी भाग ले सकते हैं।
प्रशिक्षण के लिए स्थानीय एमडीटीसी देहरादून एवं हलद्वानी से संपर्क कर सकते हैं। अपना उद्योग स्थापित करने के लिए www.kviconline.gov.in जाए और ऑनलाइन आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के महा प्रबंधक, डी. आई. सी. कार्यलय अथवा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यलय के अलावा किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से संपर्क करें।