Read in App


• Tue, 19 Mar 2024 10:28 am IST


सरोवर नगरी में छाया होली का खुमार, जगह-जगह जम रही महफिल


नैनीतालः होली के नजदीक आते ही उत्तराखंड के कई इलाकों में होली का खुमार छाने लगा है. सरोवर नगरी नैनीताल में भी रंगों के पर्व होली का आगाज धूमधाम के साथ हो गया है. महिला होल्यारों ने नैनीताल में होली का जुलूस भी निकाला. साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए युवाओं से उत्तराखंड की संस्कृति को बचाने का आह्वान भी किया.राम सेवक सभा के तत्वाधान में आयोजित 28वें फाग उत्सव में नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल समेत आसपास के शहरों से करीब 10 से अधिक महिला होल्यारों की टीम ने प्रतिभा किया. इस दौरान महिलाओं ने तलिताल स्थित धर्मशाला से माल रोड होते हुए रामसेवक सभा तक होली का जुलूस निकाला. जिसमें महिला दलों ने होली गीत गाए और स्वांग भी रचा.राम सेवक सभा में आयोजित कुमाऊं की होली कार्यक्रम में पारंपरिक होली गायन का स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी जमकर लुफ्त उठाया. वहीं महिला होल्यारों का कहना है कुमाऊं में होली का विशेष महत्त्व है. महिलाओं ने राम, सीता, हनुमान की वेशभूषा में होली गायन किया. महिला होल्यारों ने कहा कि होली गायन की पुरानी विधाएं विलुप्त होती जा रही है जिसे जीवित रखने के लिए युवाओं को आगे आकर संस्कृति को बचाना होगा.