Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Mar 2022 4:13 pm IST


नवरात्र पर मिलावटी कुट्टू का आटा खिलाने की थी तैयारी


नवरात्र पर व्रत के दौरान खाए जाने वाले कुट्टू के आटे में मिलावट की बात सामने आई है । खाद्य सुरक्षा और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को एक चक्की पर छापा मारकर पांच क्विंटल मिलावटी आटा पकड़ा। टीम के अनुसार मुनाफाखोर कुट्टू के आटे में टूटा चावल पिसवाकर मिलावटी आटा तैयार कर रहे थे। टीम ने आटा जब्त कर लिया है। आटे का सैंपल जांच के लिए लैब में भेजा गया है।खाद्य निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक आटा चक्की पर चावल मिलाकर कुट्टू का आटा तैयार किया जा रहा है। छापा पड़ने पर टूटा हुआ चावल और कुट्टू मिलाकर आटा तैयार करते पकड़ा गया। पांच क्विंटल मिलावटी आटा मौके पर पकड़ लिया। टीम के अनुसार यह मिलावटी आटा दुकानों पर सप्लाई करने की तैयारी थी।पवन कुमार ने बताया कि आटा चक्की स्वामी ने बताया कि एक थोक किराना विक्रेता यहआटा तैयार करवा रहा था। हालांकि मेन बाजार स्थित थोक विक्रेता की दुकान पर छापा मारा गया तो ऐसा कोई सबूत नहीं मिला। उन्होंने कहा कि फिलहाल दस्तावेजों में चक्की स्वामी के नाम पर आटा दर्ज किया गया है। आटे के स्वामित्व को लेकर जांच जारी है।