Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Mar 2023 5:02 pm IST


​केंद्रीय विद्यालय में आज से शुरू हुए एडमिशन, इस लिंक से करें रजिस्ट्रेशन


जो पेरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं, व् इस खबर को जरूर पढ़ लें। दरअसल, केंद्रीय विद्यालय मैनेजमेंट की तरफ से केवीएस क्लास 1 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।  बच्चों के अभिभावक उनके एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट  kvsangathan.nic.in   पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। केवीएस 1 क्लास में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख़ 17 अप्रैल तय की गई है। 
केंद्रीय विद्यालय में क्लास एक में दाखिले के लिए कम से कम उम्र 6 साल तय की गई है।  उम्र की गणना 31 मार्च 2023 से की जाएगी।  केवीएस कक्षा 1 में पहली प्रोविजनल सलेक्शन और वेटलिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी।  वहीं, क्लास 2 के लिए  प्रवेश प्रक्रिया 3 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शुरू हो  होगी और 12 अप्रैल को शाम 4 बजे तक चलेगी।  ​

 ऐप जारी करेगा KVS 

केवीएस संगठन के मुताबिक कक्षा 1 में दाखिले के लिए एक ऐप जारी किया जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के लिए लिंक स्कूल को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। ये ऐप एंड्रॉयड फोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकेंगे। 

इस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1: सबसे पहले KVS की ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट करें। 
स्टेप 2: इसके बाद बच्चे का रजिस्ट्रेशन करें। 
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद लॉगइन करें और एडमिशन फॉर्म भरें। 
स्टेप 4: इसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें। 
स्टेप 5: एक बार फिर से आवेदन पत्र को चेक करें। 
स्टेप 6: अब एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर दें। 
स्टेप 7:  लास्ट में आवेदन की रसीद का प्रिंट आउट निकाल लें और अपने पास रख लें।