Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 2:52 pm IST


मसूरी: पाब गांव में नाम बदल कर रह रहा नेपाली मूल के व्यक्ति को अवैध बंदूक व कच्ची शराब के साथ पकड़ा


मसूरी- केम्पटी पुलिस ने नैनबाग के समीप पाब गांव से एक नेपाली मजदूर को अवैध बंदूक व कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि यह नेपाली मजदूर अपना नाम बदलकर इस क्षेत्र में करीब चालीस से अधिक सालों से रह रहा था व अवैध शराब व जंगली जानवरों के शिकार का अवैध व्यवसाय करता था। केम्पटी थानाध्यक्ष नवीन चंद ने बताया कि वह टिहरी बैठक हेतु जा रहे थे तभी मुखबिर ने बताया कि यहां पाब गांव में रहने वाला नेपाली मूल का एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब व जंगली शिकार का व्यवसाय करता है जिसके पास बिना लाइसेंस की अवैध बंदूक भी है जिस पर केम्पटी थाने में तैनात एसआई हाकम सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम नैनबाग के पाब गांव भेजी व आरोपी को अवैध कच्ची शराब व अवैध बिना लाइसेंस की बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नवीन चंद ने बताया कि इस नेपाली मूल के व्यक्ति का नाम देवी वोहरा पुत्र रिवले वोहरा निवासी ग्राम देमाणू अंचल महाकाली जिला बेतड़ी नेपाल है जो करीब चालीस साल से यहां मजदूरी का कार्य करता है। पुलिस के अनुसार इसका ग्राम पाब की एक दलित महिला से प्रेम संबंध हो गये जिस पर उसके परिवार वालों ने उसे घर जवांई रख लिया व कहा कि अब अपना नाम देवीदास पुत्र शिवदास रख ले। और इसी नाम से यहां रह रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी तब से अपने परिवार के भरण पोषण के लिए अवैध शराब व जंगली जानवर का शिकार करने का व्यवसाय कर रहा था। बताया गया कि पांच छह साल पहले उसका संपर्क नैनबाग में शस्त्र मरम्मत करने वाले से संपर्क हुआ जो विश्वास पात्रों को अवैध बंदूक बना कर देता था जिसका नाम भीमि मिस्त्री था जो अब मर गया है। उससे एक भरवा बंदूक पांच हजार में बनाई व गांव वालों को बताया कि यह इसकी लाइसेंसी बंदूक है। आरोपी ने स्वीकार किया  िकवह अवैध बंदूक से जंगली जानवरों का शिकार करता था व साथ ही अवैध शराब बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को टिहरी मजिस्टेªट के सामने पेश होने के लिए भेज दिया वहीं मामले की जांच कर रही है कि अवैध बंदूक बनाने वाले ने पहले कितने लोगों को ऐसी बंदूके बना कर दी। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसआई हाकम सिंह के साथ कांस्टेबल हृदय नेगी व मीना हैं।