Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Apr 2022 5:43 pm IST


बैशाखी से पहले हर की पैड़ी क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण


नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को हरकी पैड़ी से भीमगोड़ा और अपर रोड बाजार तक अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। जबकि इस दौरान संयुक्त टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने सड़क के किनारे खड़े दोपहिया वाहनों के भी चालान काटे। बैशाखी पर्व के स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। प्रशासन को अनुमान है कि बैशाखी स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने हरकी पैड़ी गंगा स्नान करने पहुंचेंगे। इन सबको देखते हुए पुलिस और नगर निगम की टीम ने हरकी पैड़ी गंगा के आसपास के बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की। पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत हरकी पैड़ी चौकी से भीमगोड़ा बैरियर की ओर से की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर पसरे अतिक्रमण को टीम ने हटवाया। जबकि अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम को हल्के फुल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा। कार्रवाई में टीम ने मौके से चार ट्राली समान जब्त किया।