Read in App


• Sat, 3 Feb 2024 3:27 pm IST


त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग हुई तेज


टनकपुर(चंपावत)। श्री पूर्णागिरि ग्राम प्रधान संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग की है।शुक्रवार को ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष दीपक प्रकाश चंद के नेतृत्व में अनेक ग्राम प्रधान एसडीएम कार्यालय पहुंचे। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम आकाश जोशी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2019 में जब त्रि स्तरीय पंचायतें चुनीं गई थीं, तब कोविड 19 के कारण दो वर्ष तक कार्य प्रभावित रहा था। इस कार्यकाल के बढ़ने से हरिद्वार के चुनाव भी शेष उत्तराखंड के साथ किए जाने की संभावना भी प्रबल हो जाएगी। इस दौरान चंदनी ग्राम प्रधान अनिल प्रसाद, आमबाग की मोहिनी चंद, नायकगोठ की भवानी देवी, ज्ञानखेड़ा के नरी राम, मोहन पुर की राधिका चंद, बनबसा की सुमन चंद, मनिहारगोठ की आयशा खातून, टनकपुर बीडीसी सदस्य गीता देवी समेत अनेक ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।