Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Dec 2022 4:09 pm IST

मनोरंजन

Technology: जल्द ही दो डिवाइस पर चला सकेंगे WhatsApp, जानें कनेक्ट करने का तरीका


WhatsApp कंपनी यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। इस ऐप में इस साल भी कई फीचर्स जोड़े गए हैं और अब इसमें एक और नई सुविधा जोड़े जाने की तैयारी की जा रही है जिसकी टेस्टिंग चल रही है। ये नया फीचर यूजर्स को अपने अकाउंट को एंड्रॉइड टैबलेट की तरह सेकंडरी डिवाइस से जोड़ने की सुविधा देगा। अभी ये सुविधा सिर्फ वॉट्सएप बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में डिटेल में।
Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार- नई सुविधा के तहत यूजर्स को अपने वॉट्सएप अकाउंट को स्मार्टफोन से प्लेटफॉर्म के एंड्राइड टैबलेट ऐप से लिंक कर सकेगा। सीधे शब्दों में कहें सेकंडरी एंड्राइड डिवाइस पर अलग वॉट्सएप अकाउंट की आवश्यकता नहीं होगी। इस फीचर के अपडेट हो जाने के बाद  जब यूजर अपने टैबलेट पर वॉट्सएप को अपडेट कर लेंगे तो उन्हें अपने फोन ऐप से टैबलेट ऐप पर एक क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहा जाएगा। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जब लिंकिंग प्रोसेस पूरा हो जायेगा तो वॉट्सएप यूजर्स के चैट को टैबलेट ऐप में ट्रांसफर कर देगा और फिर वहां से भी आप की चैटिंग जारी रहेगी। बता दें, वॉट्सएप बहुत जल्द 'मैसेज योरसेल्फ' फीचर लॉन्च करने का भी ऐलान किया है। खबरों की मानें तो इसको कुछ ही हफ्ते में ही लाइव कर दिया जाएगा।