Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 11 Sep 2022 7:17 pm IST

खेल

Asia Cup 2022 Final: बाबर आजम ने जीता टॉस, श्रीलंका को बल्‍लेबाजी के लिए किया आमंत्रित


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। PAK के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। हसन अली के स्‍थान पर नसीम शाह और उस्मान कादिर के स्‍थान पर इफ्तिखार अहमद की वापसी हुई है। वहीं, श्रीलंकाई टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुशल मेंडिस, पथुम निसांका, धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुनाथिलिका, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्ष्णा, प्रमोद मधुसुदन और दिलशान मधुशंका।

बता दें कि आज पाकिस्तान के पास जहां 10 साल बाद विजेता बनने का अवसर है तो वहीं, श्रीलंका आठ साल बाद खिताब जीतना चाहेगा। इस इवेंट में बीते 16 दिनों में यूएई में छह देश की टीमों ने 13 मैच में अपना दमखम दिखाया है।