हल्द्वानी। विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हल्द्वानी में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो लाखों टन कूड़े के ढेर में योग करने को मजबूर हैं। हल्द्वानी के इंदिरा नगर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में बड़े पैमाने पर प्रतिदिन कई शहरों का लाखों टन कूड़ा फेंका जाता है और जिसके चलते यहां पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। योग दिवस पर इस तरह से योगाभ्यास करने के पीछे लोगों की मंशा सरकारी सिस्टम को आईना दिखाने की है। लोगों का कहना है की जिस जगह पर कूड़े का ढेर है। वहां पर पहले खाली मैदान हुआ करता था, जिसमें बच्चे खेलते थे, लेकिन नगर निगम राज्य सरकार ने इस मैदान में बहुत बड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड बना दिया। सरकारी सिस्टम के खिलाफ आज स्थानीय लोगों मिलकर कूड़े के ढेर पर योग किया ताकि सरकार तक संदेश जा सके कि सिर्फ योग करने से कुछ नही होता आसपास का माहौल को भी अच्छा करना पड़ता है।