थराली। रूपकुंड पर्यटन विकास समिति थराली चमोली और सीमांत सहकारी संघ द्वारा जनता की मांग पर दो साल से बंद हरिद्वार-श्रीनगर-अल्मोड़ा नंदा देवी बस सेवा सोमवार 20 नवंबर से शुरू होगी। इस बस सेवा के शुरू होने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। कर्णप्रयाग रूपकुंड स्टेशन इंचार्ज मोहन प्रसाद देवराड़ी ने बताया हरिद्वार से नंदादेवी की यह सेवा रात्रि विश्राम को श्रीनगर और अगले दिन सुबह 5 बजकर तीस मिनट पर श्रीनगर से अल्मोड़ा को यात्रियों की सुविधा को मिलेगी और अल्मोड़ा से यह सेवा प्रात: 5 बजकर तीस मिनट से हरिद्वार को उपलब्ध होगी। अल्मोड़ा श्रीनगर बस सेवा को एक बार फिर से शुरू कराया जा रहा है।