Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Dec 2021 1:28 pm IST

मनोरंजन

'मधुबन' के बाद एक्ट्रेस सनी लियोनी का नया गाया मचा रहा धमाल


एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने गानों ने हलचल मचाने में लगी हुई हैं. सनी लियोनी के नए गाने 'मधुबन' के रिलीज होने के बाद उनका एक और गाना आ गया है. इस गाने का नाम 'मछली' है. गाने में आपको सनी लियोनी का वही सेक्सी अंदाज और अदाएं देखने को मिलने वाली हैं. इस गाने को Glam Angel Media Entertainment ने प्रोड्यूस किया हैसनी लियोनी के नए गाने 'मछली' में वह किसी राजा को लुभाती नजर आ रही हैं. इसके लिरिक्स काफी अटपटे हैं. लेकिन सनी का अंदाज आपके दिमाग में छप जाने वाला है. 'मछली' गाने को सिंगर पावनी पांडे और शाहिद माल्या ने गाया है. इसको लिखा राही ने है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर करण लाखन और ओये कुणाल हैं. वीडियो पर कमेंट्स को देखा जाए तो दर्शकों को गाना काफी पसंद आ रहा है.