Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 31 Mar 2022 12:34 pm IST


मां सुरकंडा देवी के दर्शन होंगे अब आसान


सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही रोपवे की सौगात मिलने की उम्मीद है। रोपवे का लोड ट्रायल सफल होने के बाद आज (बृहस्पतिवार) को ब्रिज रोपवे टनल अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ब्रिडकुल) के चीफ इंजीनियर साइट का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगे। सब कुछ ठीक रहा तो इस नवरात्र के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी सुरकंडा देवी रोपवे का लोकार्पण कर सकते हैं। रोपवे से श्रद्धालु महज पांच मिनट में मंदिर परिसर में पहुंच जाएंगे।सुरकुट पर्वत पर स्थिति मां सुरकंडा देवी के दर्शन के लिए सालभर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहती है। करीब 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मंदिर तक पहुंचने के लिए डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़ने में असमर्थ बुजुर्ग, दिव्यांग और बच्चों की समस्या और अन्य श्रद्धालुओं की राह आसान करने के लिए वर्ष 2015-16 में पर्यटन विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में 32 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे को मंजूरी दी थी। उसके कुछ समय बाद ही रोपवे का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन दो साल कोरोना संक्रमण और सर्दियों के मौसम में अक्सर काम की रफ्तार धीमी रहने के कारण देवी भक्तों को रोपवे से सफर करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। तीन माह पहले कार्यदायी कंपनी ने नवरात्र तक रोपवे का संचालन शुरू करने का लक्ष्य तय किया था। इस बीच लोड टेस्टिंग और सभी सिविल वर्क निपटा दिया गया है। अब ब्रिडकुल के चीफ इंजीनियर आज रोपवे का निरीक्षण कर अपनी फाइनल रिपोर्ट देंगे।