Read in App


• Mon, 8 Mar 2021 6:24 pm IST


उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन ने सचिवालय किया कूच


आशाओं की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन ने सोमवार को सचिवालय कूच किया। संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे ने कहा कि तीन वर्षों से आशाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। उत्तराखंड में सरकार करोना योद्धाओं को 11 हजार रुपये की सम्मान राशि दे रही है, लेकिन इनमें आशाओं को शामिल नहीं किया गया है। अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री ने आशाओं को 18 हजार रुपये मासिक मानदेय देने की घोषणा की, पर इस पर अमल नहीं किया जा रहा है। आशाओं को स्वास्थ्य कर्मचारी घोषित करने, सभी आशाओं का स्वास्थ्य बीमा, कृमि मुक्ति अभियान के तहत दवा वितरण को 200 रुपये प्रतिदिन मानदेय और आशा की मृत्यु पर परिवार को 15 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग भी उन्होंने की।