Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Nov 2022 4:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका : रिपब्लिकन पार्टी ने निचले सदन में हासिल किया बहुमत, बाइडन ने दी बधाई


अमेरिका में हाल ही में हुए मध्यावधि चुनाव के एक हफ्ते बाद विरोधी दल रिपब्लिकन पार्टी ने निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत हासिल कर लिया है। 

रिपब्लिकन पार्टी को 218 सीटें मिल गईं, जो बहुमत के लिए जरूरी हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस जीत के लिए रिपब्लिकन पार्टी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, वे सभी के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। रिपब्लिकन की इस जीत के लिए राष्ट्रपति बाइडन ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने वादा किया कि, वे अमेरिकी लोगों की भलाई के लिए अपने राजनीतिक विरोधियों के साथ मिलकर काम करेंगे। 

उन्होंने रिपब्लिकन नेता केविन मैकार्थी को बहुमत हासिल करने पर बधाई देते हुए कहा कि, अमेरिका के कामकाजी परिवारों के हित में वे सदन में रिपब्लिकन के साथ काम करने को तैयार हैं। बाइडन ने बयान जारी कर कहा कि, "मैं किसी के साथ काम करूंगा, भले रिपब्लिकन हों या डेमोक्रेट।'