चंपावत-इंजीनियरिंग कॉलेज-आमबाग-ज्ञानखेड़ा संपर्क मार्ग निर्माण की मांग फिर उठी है। ग्रामीणों ने मंगलवार को ज्ञानखेड़ा के प्रधान रवि कुमार के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। बताया कि पांच वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज से आमबाग-ज्ञानखेड़ा होकर एनएच नौ तक वन और राजस्व गांव की सीमा पर सड़क का निर्माण शुरू हुआ था, तब कार्यदायी संस्था लोनिवि ने इस सड़क पर आरबीएम डाला, लेकिन उसके बाद से सड़क का निर्माण बंद है। सड़क न बनने से बरसात में कीचड़ और जलभराव से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं असहाय, बीमार, गर्भवती महिलाओं को आपातकालीन सेवा समय पर नहीं मिल पाती है। शासन और प्रशासन की ओर से कई बार सड़क निर्माण का आश्वासन दिया गया, लेकिन सड़क नहीं सुधर सकी है।