Read in App


• Thu, 21 Sep 2023 5:15 pm IST


रुद्रप्रयाग : डेयरी व्यवसाय से किसान हो रहे मालामाल, 15 हजार लीटर से ज्यादा दूध का हो रहा उत्पादन


रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन एवं दुग्ध विकास विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन में तीनों विकास खंडों में प्रतिवर्ष नए किसान दुधारू पशुओं की खरीद कर अपनी आजीविका में सुधार ला रहे हैं. नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनसीडीसी) योजना के तहत डेयरी विकास विभाग किसानों को डेयरी व्यवसाय से जोड़ रहा है. साथ ही किसानों को आधुनिक तकनीक और उपकरणों की जानकारी समेत ट्रेनिंग भी दी जा रही है. मौजूदा समय में जिले में विभिन्न महिला समूह एवं किसान मिलकर प्रतिदिन 15 हजार लीटर से ज्यादा दूध उत्पादन कर बेच रहे हैं.