धारचूला। नगर में पालिका ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी संजय गड़िया के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान विभिन्न बाजारों में स्थित दुकानों में जांच की गई। दस व्यापारियों के पास से प्रतिबंधित प्लास्टिक सामाग्री बरामद हुई। पालिका ने संबंधित व्यापारियों से आठ हजार का जुर्माना वसूला है। टीम में प्रभारी सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, दुर्गेश, धर्मवीर, रविंद्र, प्रदीप आदि मौजूद रहे।